राम मंदिर के लिए चंदा मांगने को शिवसेना ने बताया ‘ड्रामा’, BJP ने दिया करारा जवाब

राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगने के अभियान को शिवसेना ने राजनीतिक ड्रामा करार देते हुए इसे हिंदुत्व और भगवान राम का अपमान बताया. जिसके बाद बीजेप

36 महीने में बनेगा राम मंदिर:चंपत राय बोले- नींव ऐसी हो कि मंदिर सदियों तक खड़ा रहे, स्टडी पूरी न होने की वजह से निर्माण में देरी हो रही
How Tulsidas Brought Hindu Renaissance through His Writings, Refused a Rank Offered by Akbar
Ram Mandir News: No cement pillars, pillars of foundation of Ram temple will stand on ancient stones!

राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगने के अभियान को शिवसेना ने राजनीतिक ड्रामा करार देते हुए इसे हिंदुत्व और भगवान राम का अपमान बताया. जिसके बाद बीजेपी नेता ने पलटवार करते हुए कहा शिवसेना राम मंदिर निर्माण से बेचैन है. अगर लोग सहायता करना चाहते हैं तो किसी के पेट में दर्द नहीं होना चाहिए.

राम मंदिर के लिए चंदा मांगने को शिवसेना ने बताया 'ड्रामा', BJP ने दिया करारा जवाब

मुंबई: भाजपा नेता प्रवीण दारेकर ने सोमवार को आरोप लगाया कि शिवसेना (Shiv Sena) द्वारा अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए जनता से दान के माध्यम से धन जुटाने के अभियान को 2024 के आम चुनाव के साथ जोड़ना यह दिखाता है उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने ‘हिन्दुत्व को त्याग दिया है.’

शिवसेना अपना जनाधार खो रही है!

विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी इस पहल को लेकर ऐसी आलोचनात्मक टिप्पणी की है. जिससे ऐसा लग रहा है कि पार्टी (शिवसेना) अपना जनाधार खो रही है. शिवसेना ने आज दिन में आरोप लगाया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए जनता से धन जुटाने की मुहिम भगवान राम के नाम पर 2024 आम चुनावों के लिए प्रचार का तरीका है.

‘घर-घर जाकर चंदा वसूला, हिंदुत्व का अपमान’

बीजेपी ने किया पटलवार

इस पर पलटवार करते हुए दारेकर ने कहा, ‘हम शिवसेना के बयान देख रहे हैं, ऐसा लगता है उन्होंने हिन्दुत्व को त्याग दिया है.’ शिवसेना के 2018 के अभियान ‘पहले मंदिर, फिर सरकार’ का संदर्भ देते हुए दारेकर ने कहा, संजय राउत राम मंदिर पर राजनीति की बात कर रहे हैं, लेकिन पहले मंदिर, फिर सरकार की बात पहले किसने की थी?’ दारेकर ने कहा कि इससे उलट अगर लोग इसमें भाग लेना चाहते हैं तो जन भागीदारी की प्रशंसा की जानी चाहिए.

शिवसेना के हाथ से खिसक रहा जनाधार

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0