रूद्रांश ने गुल्लक की सम्पूर्ण राशि की भेंट

  बिचून। श्रीराम जन्मभूमि निधि संग्रह को लेकर सांभर जिला क्षेत्र के गांवों के समर्पण अभियान में युवा शक्ति सेवा समिति उगरियावास की टीम द्व

अभियान:संत श्री चतुरदास विकास सेवा समिति ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट किए 5.11 लाख रुपए
Contribution from Gullak for temple construction
अपने बयानों से अक्सर कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधने वाली कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 51 लाख रुपये दान दिया

Shriram temple : रूद्रांश ने गुल्लक की सम्पूर्ण राशि की भेंट

 

बिचून। श्रीराम जन्मभूमि निधि संग्रह को लेकर सांभर जिला क्षेत्र के गांवों के समर्पण अभियान में युवा शक्ति सेवा समिति उगरियावास की टीम द्वारा 3 लाख 51 हजार रुपए की राशि एकत्रित की गई। विश्व हिन्दू परिषद् के सांभर जिला अध्यक्ष शिवजीराम कुमावत ने बताया कि समर्पण अभियान में लालचन्द कुमावत उगरियावास ने एक लाख एक हजार रुपए व गजानन्द कुमावत उगरियावास ने एक लाख ग्यारह हजार रुपए का अंशदान किया । इसी प्रकार विहिप के सांभर जिला अध्यक्ष शिवजीराम कुमावत, चुन्नीलाल, सत्यनारायण कुमावत आसलपुर वालों की और से 5 लाख,11 हजार 111 रुपए का अशंदान किया गया।

 

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0