निधि समर्पण अभियान:मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए 14 फरवरी को “रन 4 राम” मैराथन

अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान के दौरान सामाजिक संस्थाओं ने 14 फरवरी को “रन 4 राम” नाम से एक मैरा

राम मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक घर में जाएंगे स्वयंसेवक
भूमिपूजन के माध्यम से एक महान कार्य,संकल्प,इच्छा और सर्वजन भावना का श्रीगणेश भक्तों,संत महात्माओं की इच्छा से निर्मित मन्दिर का अर्थ होगा भारत व विश्व का निर्माण-महंत नृत्य गोपाल दास
राम मंदिर में ध्वजारोहण: 22 फीट लंबाई, 11 फीट चौड़ाई, 11 किलो वजन… पैराशूट फैब्रिक ध्वज की जानिए खासियत

Image result for ram mandir

अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान के दौरान सामाजिक संस्थाओं ने 14 फरवरी को “रन 4 राम” नाम से एक मैराथन कराने का फैसला लिया है। इस संबंध में गुरुवार को हुई बैठक में इसकी पूरी रूपरेखा तैयार की गई। रेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील राव और जयहिंद जनसेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष यतेंद राव ने बताया कि “ रन 4 राम” मैराथन का शुभारंभ 14 फरवरी को सुबह साढ़े सात बजे होगा।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0