राम मंदिर निर्माण के लिए आगे आया मुस्लिम समाज, मुंबई में दिया गया 20 लाख रुपये चंदा

अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण के लिए चल रहे जनसंपर्क अभियान के तहत मुंबई में मुस्लिम समाज की तरफ से भी आर्थिक योगदान किया गया

बढ़ रहा है Shri Ram Mandir निर्माण में सहयोग करने वालों का कारवां, प्रयागराज में भी लोग खुलकर कर रहे निधि समर्पित
यह धन संग्रह नहीं, बल्कि समर्पण का कार्यक्रम है – भय्याजी जोशी
विहिप के क्षेत्रीय अधिकारी पहुंचे भागलपुर, बोले – संपूर्ण हिन्दू समाज के सहयोग से बनेगा राम मंदिर

अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण के लिए चल रहे जनसंपर्क अभियान के तहत मुंबई में मुस्लिम समाज की तरफ से भी आर्थिक योगदान किया गया.

राम मंदिर निर्माण के लिए आगे आया मुस्लिम समाज, मुंबई में दिया गया 20 लाख रुपये चंदा

गोविंददेव गिरि महाराज ने कार्यक्रम में शिरकत की.

इस मौके पर बोलते हुए रजा मुराद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के साथ ही अयोध्या मंदिर का सारा विवाद खत्म हो गया है. हम सभी इसी भूमि की संतान हैं, हमें इसी में मिल जाना है. प्रेम से हम बिना मूल्य बिक जाते हैं. आज मंदिर के निर्माण में हम सभी भारतवासियों को दिल से मदद के लिए आगे कदम बढ़ाने चाहिए.

बताते चलें कि देशभर में राम निर्माण के लिए धन जुटाया जा रहा है. तेलंगाना BJP के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार (B Sanjay Kumar) ने हाल ही में राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत ‘जनजागरण’ कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा, ‘इस कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए धन जुटाने के लिए किया गया है. सभी को आगे आना चाहिए और राम मंदिर के निर्माण और विकास के लिए धनराशि दान करना चाहिए.’

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि दान करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता आगे आए हैं. उन्होंने कहा, ‘जनता से प्रतिक्रिया अच्छी मिली है. मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से भी उम्मीद करता हूं कि वे इस नेक काम के लिए आगे आएं.’

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0