राम मंदिर के लिए भगवती देवी बल्दवा ने दिए 1 करोड़, देव गिरीजी को सौंपा चेक

श्री गोविंद देव गिरी जी को चेक देते हुए बल्दबा परिवार अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम मंदिर (Ram mandir) का निर्माण किया जा रह

राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि जुटा रहे मुस्लिम परिवार
यह धन संग्रह नहीं, बल्कि समर्पण का कार्यक्रम है – भय्याजी जोशी
बढ़ रहा है Shri Ram Mandir निर्माण में सहयोग करने वालों का कारवां, प्रयागराज में भी लोग खुलकर कर रहे निधि समर्पित

Bhagwati Devi Baldwa gave 1 crore for Ayodhya Ram temple construction in hyderabad  - Sakshi Samachar

श्री गोविंद देव गिरी जी को चेक देते हुए बल्दबा परिवार

अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम मंदिर (Ram mandir) का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए महेश बैंक (Mahesh bank) की निदेशक भगवती देवी बल्दबा ने एक करोड़ (One crore) रुपये दान दिए हैं। उन्होंने अपने परिवार के साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष श्री गोविंद देव गिरी जी महाराज (Shri Govind Dev Giri Ji) को चेक दिया।

जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री गोविंद देव गिरीराज ने बंजारा हिल्स स्थित भगवती महेश बल्दबा के आवास पर पदार्पण किया। जिसके बाद भगवती देवी बल्दबा, कार्तिक व डॉ. खुशबू बल्दबा द्वारा एक करोड़ का चेक कोषाध्यक्ष श्री गोविंद देव गिरीजी महाराज को प्रदान किया गया। इस दौरान बल्दबा परिवार के सभी सदस्य व अन्य भक्त उपस्थित रहे।

 

 

 

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0