मेरठ, जेएनएन। अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में जन-जन की सहभागिता हो इस उद्देश्य से संघ परिवार द्वारा मेरठ प्रांत में विशेष 15 से 31 जनवरी तक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें संघ के दृष्टि से मेरठ महानगर के 32 नगरों में पांच से अधिक टोलियां निधि एकत्र कर रही है।

इस पूरे अभियान को पारदर्शी बनाए जाने को लेकर भी जोर दिया जा रहा है। इसके लिए रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में संग्रहित होने वाली निधि का हिसाब-किताब रखने के लिए एक पोर्टल बनाया गया है। जिस पर संघ के द्वारा प्रत्येक नगर में बना गए जमाकर्ता प्रत्येक दिन के हिसाब से ब्योरा को पोर्टल पर फीड करते हैं।

नगर के प्रत्येक जमाकर्ता को विशेष कोड जारी किए गए हैं। जिसके जरिए जमाकर्ता उस पोर्टल में लागिन होकर दिन भर में निधि एकत्र करने के दौरान काटी गई रसीद आदि का विवरण भरते हैं। जिसके बाद वह कोड के माध्यम से ही कार्यकर्ता श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान में एकत्रित धनराशि को जमा कराने के लिए खुले खाते में जमा करा देते हैं।