प्रयागराज, जेएनएन।  अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग करने वालों का कारवां तेजी से बढ़ रहा है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र के आवास पर निधि समर्पण अभियान की बैठक हुई। इसमें उन्होंने 211000 रुपये का चेक सहयोग के रूप में सौपा। संगठन के अन्य लोगों ने भी सहयोग राशि दी। कुल 2,62400 रुपये प्राप्त हुए।

निधि समर्पण के लिए युवाओं ने बढ़ाया हाथ

कार्यक्रम में आरएसएस के क्षेत्र शारीरिक प्रमुख गजेंद्र, विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र, विभाग कार्यवाह संजीव, सेवा भारती (प्रयागराज विभाग) के अध्यक्ष सुजीत, डॉ. अयोध्या प्रसाद, नगर कार्यवाह संजय पांडेय आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में पार्षद शिवांगी मिश्र ने महापौर अभिलाषा गुप्त नंदी को 51 हजार रुपये के सहयोग राशि का चेक दिया। नवनिर्वाचित एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने भी केसर भवन पहुंचकर 51 हजार का चेक सौपा। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि महा अभियान 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।  सिविल लाइंस में कार्यकर्ताओं की बैठक म्योर रोड पर हुई। इसमें काशी प्रांत समर्पण निधि सहसंयोजक नागेंद्र जयसवाल ने कहा कि राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। प्रत्येक भारतीय का सहयोग जरूरी है। कार्यकर्ता 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये का कूपन लेकर घर घर जाएंगे। इस मौके पर विजय श्रीवास्तव, पार्षद पवन श्रीवास्तव, शैलेश पांडेय, गौरीश आहूजा, संजय गुप्ता, पुष्पा कुशवाहा, मोहित गुप्ता, सुजीत कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

उधर, पीडी टंडन मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कुल 56 हजार रुपये का चेक समर्पित किया। सहयोग देने वालों में शाखा प्रबंधक रमाकांत सिंह, संयुक्त प्रबंधक शिवाली, क्रेडिट मैनेजर अभिषेक वर्मा, धर्म चंद्र, निहारिका, महारानी, अंकित, विनीत, लखन लाल और विजेंद्र शामिल रहे। इससे पूर्व बैंक ऑफ बड़ौदा मीरापुर की शाखा के कर्मचारियों ने भी निधि समर्पित की।

भाजपाइयों ने लिया संकल्प, घर घर जाएंगे श्रीराम मंदिर बनाएंगे

सर्किट हाउस में भाजपा की महानगर इकाई की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से बनने वाले राम मंदिर में निर्माण के लिए सहयोग का आह्वान किया गया। महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि 31 जनवरी से 14 फरवरी तक मंडल स्तरीय केंद्र व वार्ड स्तर की टोली बनाकर धन संग्रह अभियान चलाया जाएगा। सभी ने एक स्वर से कहा कि घर घर जाएंगे मंदिर बनाएंगे।  इस मौके पर नागेंद्र, घनश्याम, सत्येंद्र, देवेश सिंह, रमेश पासी, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।