मुजफ्फरनगर, जेएनएन। भाजपा की जिला कार्यकारिणी के सदस्य विशाल गर्ग के पुत्र अक्षत गर्ग ने अपनी गुल्लक को तोड़कर कर सारा धन भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को समर्पित कर दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कुलदीप, जिला व्यवस्था प्रमुख कुलदीप कुमार, नगर कार्यवाह नितिन को बालक अक्षत गर्ग ने अपनी गुल्लक का समर्पण किया। इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सक डा. सुनील जैन व अन्य कई लोग उपस्थित रहे। श्रीराम मंदिर निर्माण को किया धन संग्रह

खतौली : गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान चलाया। कस्बे के मोहल्ला नागर कालोनी, लोधा कालोनी, पुरबियान, मेन रोड पर लोगों से निधि संग्रह की गई। महिलाओं, पुरुषों व व्यापारियों ने उत्साह व आस्था भाव से धनराशि दी। निधि संग्रह में मदन छाबड़ा, विवेक रहेजा, ब्रिजेश, अविनत गोयल, पुनीत अरोरा, रवि ग्रोवर, सुभाष आहूजा, हर्ष गुप्ता, लवी, लोकमणी, कशिश आदि मौजूद रहे।-जासं ओ री चिरैया! क्यों खेले तू गुड़िया-गुड़िया, तू बन दुर्गा..

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। डीएवी कालेज बायो साइंसेज विभाग में मिशन शक्ति साप्ताहिक कार्यक्रम के पांचवें दिन मुख्य अतिथि व्याख्यान एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कन्या भ्रूण हत्या, यौन शोषण व बाल विवाह पर अतिथियों ने अपने विचार रखे। ओ री चिरैया क्यों खेले तू गुड़िया-गुड़िया तू बन दुर्गा, तू बन सरस्वती। जैसी स्वरचित गीत की पंक्तियों से मुख्य अतिथि डा. स्मृति गोयल ने सभागार को प्रेरणा से भर दिया।

डीएवी कालेज सभागार में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम के पांचवे दिन समाज में नारी सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलंबन के लिए जारूकता फैलाने का प्रयास किया गया। सभागार में स्मृति गोयल के प्रेरणा गीत ‘ओ री चिरैया क्यों खेले तू गुड़िया-गुड़िया, तू बन दुर्गा-सशक्त, तू बन सरस्वती-सुर संगीत, तू बन पार्वती-तेजस्वी, तू बन लक्ष्मी-धन्वंतरी’ की पंक्तियों से सभागार में मौजूद छात्राओं को प्रेरित किया। पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम की संयोजिका डॉ संगीता श्रीवास्तव के निर्देशन में कार्यक्रम हुआ। प्राचार्या डॉ शशि शर्मा ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति के महत्व से अवगत कराया। डॉ विचित्रा त्यागी, डॉ ललिता चौधरी डा. श्वेता त्यागी, डॉ पायल गोयल, डॉ प्रियंका शर्मा, डा.रीना पुंडीर, नेहा, अमरदीप, डा. नीतू सिंह, निकिता शर्मा आदि शामिल रहे। डोडा के साथ पकड़ा

खतौली: इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि गुरुवार को ढा़कपुरी मोड के पास चेकिग अभियान में गांव जावन निवासी दीपक को पकड़ा। उसके पास से तीन किलो डोडा बरामद हुआ। पूछताछ कर उसका चालान कर दिया।-जासं