रायपुर, राज्य ब्यूरो। देश में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान मकर संक्रांति 15 जनवरी से माघी पूर्णिमा 27 फरवरी तक चलेगा। विश्व हिंदू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने अभियान को लेकर संगठन प्रमुखों से गुरुवार को रायपुर में चर्चा की। पंडरी स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में चंपत राय ने कहा कि दीर्घजीवी और मजबूत मंदिर का निर्माण कार्य जनवरी से प्रारंभ हो गया है। इसे 36 से 39 महिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। बिना लोहे के उपयोग के पत्थरों से बनने वाले मंदिर के डिजाइन और समस्त तकनीकी सहयोग करने देश की श्रेष्ठ संस्थाएं दे रही हैं। इसमें आइआइटी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, टाटा, एल एंड टी समन्वय के साथ काम कर रही हैं।