संवाद सूत्र, बड़बिल : 15 जनवरी से पूरे देश में आरंभ हो रही प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान से पूर्व ही केंदुझर जिला के बड़बिल नगर में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के प्रति भक्ति और मंदिर निर्माण के लिए उत्साह देखा जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अन्य हिन्दू संगठनों के अभियान से पूर्व नगर में अभियान के प्रति उत्साह का अवलोकन करने पहुंचे संघ के प्रांत प्रचारक विपिन प्रसाद नंदा, विभाग प्रचारक तपन नायक और प्रदेश भाजपा काउंसिल सदस्य देव प्रसाद मिश्रा बुधवार शाम बड़बिल नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी दिलीप कुमार मिश्रा के आवास पर पहुंचे। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के लिए भव्य मंदिर निर्माण से संबंधित घटनाओं को स्मरण करते हुए दिलीप भाई भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि 1990 और 92 की घटना के समय बजरंग दल जिला प्रमुख होने के नाते मेरे नेतृत्व में सैंकड़ों रामभक्त अयोध्या के लिए कूच किए थे जो आज भी मेरे आंखों के सामने एक अमिट छाप की तरह है। वर्तमान भारत सरकार एवं मोदी जी के प्रभाव का परिणाम है कि भव्य मंदिर निर्माण का सपना साकार हो रहा है। श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान मंदिर से राष्ट्र निर्माण का है। मौके पर उन्होंने पांच लाख एक हजार रुपये का चेक अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए दिया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि मंदिर निर्माण में अपनी भूमिका निश्चित करते हुए टोली के रूप में सेवा प्रदान कर रहे रामभक्तों का स्वागत करते हुए अंश एवं समय दान करें ताकि आने वाली पीढ़ी परिवार की भागीदारी पर गौरवान्वित हो सके।