Source – Jagran

अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए रविवार को जिले में केंद्रीय कार्यालय का शास्त्रोचित शुभारंभ सुंदरकांड पाठ के उपरांत हवन यज्ञ एवं प्रभु राम के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ किया गया।

इस मौके पर संघ के प्रांत प्रचारक सुभाष ने कहा कि सैकड़ों वर्षों के संघर्ष और प्रयास के बाद यह सुनहरा अवसर आया है। मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देकर अपने जीवन को पुण्य का भागीदार बनाना है। करोड़ों परिवार की संकल्पना पूरी हुई है, हमारा भी अंश इसमें समाहित हो और समाज के प्रत्येक वर्ग मानस इस पुण्य के भागी बने, यही प्रयास हम सभी को मिलकर करना है। उन्होंने कहा कि हम अभियान के रूप में प्रत्येक जन-जन के पास तक जाएंगे। राम मंदिर किसी धर्म की विजय है,ऐसा कदापि नहीं। राम राज्य की संकल्पना में समाज का प्रत्येक वर्ग समान और सुरक्षित है,ऐसी व्यवस्था स्थापित होने जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक संजय जायसवाल, विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल,विभाग प्रचारक लाल जी, नरेंद्र भाटिया, पवन तुलस्यान, अरविद त्रिपाठी, आशीष दुबे,विभाग कार्यवाह नागेन्द्र ,सुभाष शुक्ल, श्री राम, अनुराग शुक्ल के अलावा कार्यक्रम में गायत्री परिवार के प्रमुख दिनेश चंद्र त्रिपाठी, पंडित देवस्य मिश्र,पंडित विमलेश चतुर्वेदी, पंडित दुष्यंत, रवि शंकर, हरीश त्रिपाठी, सचिन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। मंदिर निर्माण में खुलकर निभाएं सहभागिता