अभियान:संत श्री चतुरदास विकास सेवा समिति ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट किए 5.11 लाख रुपए

क्षेत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए रामरथ यात्रा से संतों ने विभिन्न गांवों से संग्रहित की 10 लाख रुपए की राशि राम मंदिर निर्माण को ले

अभियान:श्रीराम मंदिर निर्माण निधि के लिए घर-घर किया जा रहा संपर्क, गांव-गांव तक पहुंच रहे कार्यकर्ता
अक्षय कुमार सहित इन सेलेब्स ने राम मंदिर के लिए डोनेशन का ऐलान किया, जानिए कितनी राशि दान में दे रहे
Kanpur: Daughters gave 6434 rupees for the construction of the temple by breaking the piggy bank

कुचेरा. संत चतुरदास महाराज मन्दिर बुटाटी धाम की ओर से राम मन्दिर निर्माण के लिए निधि समर्पित की। - Dainik Bhaskar

  • क्षेत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए रामरथ यात्रा से संतों ने विभिन्न गांवों से संग्रहित की 10 लाख रुपए की राशि

राम मंदिर निर्माण को लेकर आम लोग सहयोग के लिए आगे आ रहे है। जानकारी के अनुसार रामभक्त परिवार 2,11,111, चम्पालाल सुथार 1,51,000, विजयशंकर अग्रवाल द्वारा 1,21,000 एवं उम्मेद सिंह राजपुरोहित मय परिवार 1,02,000, हरिराम धारणिया 1,01,000, पुखराज मुकेश भाटी 1,01,000, शिवजीत टाक 1 लाख, बहादुर सिंह महेंद्र सिंह भाटी 1 लाख, बालकिशन भैया 1 लाख, संत चुनाराम महाराज 71 हजार, रमेश चंद अग्रवाल 51,121 तथा संजय मित्तल, शिवनारायण सुरेश कुमार, अनिल बांठिया, सुरेंद्र बांठिया, चुन्नीलाल धनरूप, रेवंतराम डांगा, राजेन्द्र फिड़ौदा पूर्व प्रधान, नागौर ट्रेडिंग कंपनी, मूलचंद भाटी ताऊसर, जगवीर छाबा, रामस्वरूप हरिराम कच्छावा, डॉ महावीर सिंह आर्य, बंशीलाल शांतिदेवी पुरोहित, चेतन प्रकाश कच्छावा एवं नरेंद्र संखलेचा प्रत्येक द्वारा 51- 51 हजार की राशि समर्पित की गई। गौरतलब है कि आमजन राम मंदिर निर्माण को लेकर जबरदस्त सहयोग कर रहा है और अब तक करोड़ों रुपए एकत्रित किए गए है।

तोषीणा केंद्र पर मंदिर निर्माण के लिए 1.31 लाख रुपए किए एकत्रित, जिले भर में चल रहा है अभियान

कुचेरा| आयोध्या में चल रहे भव्य राम मन्दिर निर्माण के लिए क्षेत्रभर में निधि समर्पण अभियान चल रहा है। अभियान के तहत क्षेत्र के बुटाटी धाम स्थित संत चतुरदास महाराज मन्दिर की ओर से 5 लाख 11 हजार की निधि समर्पित की गई। संत चतुरदास महाराज मन्दिर विकास समिति की ओर से पौ धाम महंत रामनिवास दास महाराज व करूणामूर्ति आश्रम भादवासी के त्यागी संत नेमिराम महाराज के हाथों निधि समर्पित की गई। इस अवसर पर संत चतुरदास महाराज मन्दिर विकास समिति बुटाटी धाम अध्यक्ष शिवसिंह मेड़तिया, उपाध्यक्ष श्रवण भुंवाल, समाज सेवी पुखराज सेवदा, रामलाल सियाग, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, सचिव प्रकाश शर्मा, भींयाराम जाजड़ा, भवानी सिंह राठौङ, किशोर चौयल, सवाई पुरी, लाखाराम देवासी, दुर्गानाथ, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, उपसरपंच हरीराम बंजारा, देवराज मेङतिया सहित ग्रामीणों ने भी क्षेत्रवासियों से निधि समर्पण अभियान से जुडऩे का आह्वान किया।

रोल| रोल ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव रावत द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए शुक्रवार को 31 हजार रुपए का चेक दिया गया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वावधान में अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए रोल गांव के सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव रावत ने कार्यकर्ताओं को 31 हजार रुपए का चेक दिया। कार्यकर्ताओं ने रावत का आभार जताया। इस अवसर पर जिला संघ प्रचारक केशव, पूनम रावत, मुकेश भाटी, लालचंद भाटी, गोविंद पारीक, बजरंग प्रजापत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 1