राम मंदिर निर्माण:राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण को लेकर उत्साह बढ़ा, परिवार आगे आए

ईनाणी परिवार ने तीन लाख 11 हजार रुपए का चेक दिया श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के दौरान उत्साह जारी है। प्रान्तीय

Mukesh Khanna ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए खुशी से दिए 1,11,111/- रुपए, लोगों से भी किया बढ़कर भाग लेने का आवाहन
39 crore rupees for 22 days for construction of Shri Ram Mandir, target to reach 1.5 lakh Kalpavis at Magh Mela
मंदिर निर्माण : निधि समर्पण को तत्पर है देश

राम निधि समर्पण में ईनाणी परिवार के सदस्य राशि देते हुए । - Dainik Bhaskar

  • ईनाणी परिवार ने तीन लाख 11 हजार रुपए का चेक दिया

श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के दौरान उत्साह जारी है। प्रान्तीय सदस्य प्रवीण टांक ने बताया कि राधाबाई पत्नी नन्दलाल ईनाणी, दिनेश कुमार, राजेशकुमार ईनाणी ने सपरिवार सहित श्री राम मंदिर निर्माण के लिये निधि कोष में तीन लाख 11 हजार 111 रुपए का चेक प्रदान किया। प्रचार प्रमुख निखिल गर्ग ने बताया कि हेमन्त जैन, विधायक चन्द्रभानसिंह आदि उपस्थित थे।

शिवाजी बस्ती प्रमुख हेमन्त हेड़ा ने बताया कि महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज से सेवानिवृत प्राचार्य प्रो. डीसी भाणावत द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु 1 लाख 11 हजार 111 रुपए, जितेन्द्र आगाल 51000 रुपए, व्यवसायी नाकोड़ा कार के अशोक कुमार विराणी पुत्र रवि विराणी जन्मदिवस पर 21 हजार 111 रुपए, मधुबाला जैन द्वारा 11000 रुपए, अशोक मिड्ढा द्वारा 11000 रुपए, सुनीलकुमार ओझा द्वारा 11000 रुपए, जितेन्द्र कटारा द्वारा 11000 रुपए, भगवान सिंह चैहान द्वारा 11000 रुपए, सत्यनारायण जागेटिया द्वारा 11000 रुपए, निरंजन नागौरी द्वारा 5101 रुपए, राकेश कुमार खटोड़ ने 11111 रुपए, सत्यनारायण ओझा, मनोहर लाल, ऋषभ मेहता द्वारा 11000 द्वारा 10000 रुपए, राजेन्द्रकुमार चोरसिया द्वारा 5100 रुपए, सत्यदेव शर्मा द्वारा 5100 रुपए समर्पित किए गए।

संतोष पाण्डेय के दो बच्चे तेजस एवं ओजस ने अपने पिताश्री को देते हुए देख कर जिद्द करके अपनी गुल्लक में एकत्रित किये हुए 500 रुपए, राम भक्त टोली को दे दिए। मीरा नगर बस्ती प्रमुख जयवर्द्धन ने बताया कि डॉ. महेश सनाढ्य ने 51000 रुपए, संजय तिवारी ने 31000 रुपए, शिवनारायण बजाज ने 21000, राजेश खंडेलवाल ने 21000, ललित मालू ने 11000, मनीष चतुर्वेदी ने 11000, रामेश्वर लाल तोतला ने 11000, बसंती लाल सोमानी ने 11000, कृष्ण गोपाल व्यास ने 11000, अनिल बांगड़ ने 11000, अर्जुन मुंदड़ा ने 11000, राजेश अशोक भंडारी ने 11000, दिनेशचंद्र पुरोहित ने 11000, राम गोपाल ईनाणी ने 11000, जय प्रकाश शारदा ने 5100, विमल सरूपरिया ने 5100, सत्यनारायण व्यास ने 5100, डालचंद मेनारिया ने 5100, इंद्रमल लोढ़ा ने 5100 तथा भ्रह्मपुरी के मुकेश सारस्वत ने 5000, गोपाल जागेटिया ने 11000, रविन्दर सिंह राठौर ने 11000, विनोद कुमार, शीतल देवी ने 5100, रमेश आमेटा ने 5000, देवी लाल ने 2100, अजित सिंह ने 1100 समर्पित किए।

पेंशन राशि से 25,551 रुपए राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट किए

गंगरार| रामजन्म भूमि निधि संग्रह टोली ने संपर्क किया। सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सा कर्मी रमेशचंद्र शर्मा (सुखवाल) ने टाेली काे 25 हजार 551 रुपए दिए। ओमप्रकाश उपाध्याय, गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी, मनोहर बालोटिया, रतन लाल तुरंगरिया, मक्खन मूंदड़ा घर-घर संपर्क के दौरान पहुंचे। परिवार ने 25551 रुपए का चेक समर्पित किया। 51 हजार राम भक्त मंडली सुवानिया, 21हजार हीरालाल मेनारिया, 21हजार मीठालाल सिंघवी राधे कॉलोनी स्टेशन, 21हजार बाबूलाल बालोटिया, 21हजार पवन बालोटिया, 11 हजार रामेश्वरलाल शर्मा इलेक्ट्रिक स्टोर, 11हजार सोहनलाल पोरवाल, 11हजार सत्यनारायण, छगनलाल काखानी, 11हजार राधेश्याम लाड बूढ़, 5100 रुपए शिवशंकर पारीक, 5100 रुपए शांतिलाल बारिया, 5100 रुपए अशोक कुमार सनाढ्य, 5100 रुपए श्यामलाल सुथार, 5100 रुपए रामेश्वर लाड, 5100 रुपए भैरूनाथ आइसक्रीम ने समर्पण किए।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0