संवाद सहयोगी, दातारपुर : श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए कंडी इलाका में भी दानवीरों में उत्साह व श्रद्धा दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में सोमवार को मां कामाक्षी दरबार कमाही देवी में तपोमूर्ति महंत राज गिरी के सानिध्य में निकटवर्ती गांव बह नंगल के रामेश्वर शर्मा व उनकी पत्नी उमा देवी ने नेक कमाई से 1,11,000 रुपये दिए। रामेश्वर शर्मा और उमा देवी की प्रशंसा करते हुए महंत ने कहा कि आज भी श्रीराम के आदर्शों की प्रासंगिकता है। आपस में भाईचारा, रिश्तों को सहेजने की कला और मानव कल्याण की श्रेष्ठतम उदाहरण दंपती की संपूर्ण कार्यशैली है। महंत जी ने कहा, प्रत्येक युग की यह चाह रही है कि रामराज्य स्थापित हो। महात्मा गांधी ने भी इसकी कल्पना इसलिए की थी कि श्रीराम न्याय, समानता और बंधुत्व के दाता हैं। गांधी भी चाहते थे कि देश के नागरिक नैतिक, ईमानदार और न्यायप्रिय बनें। क्योंकि जिस देश के नागरिकों में यह गुण होंगे, वहां रामराज्य स्थापित होगा।