जासं, कानपुर : कल्याणपुर निवासी सुशीला देवी गुप्ता ने राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहे अपने पति स्वर्गीय दीनानाथ गुप्ता की स्मृति में 51,000 रुपये की समर्पण निधि नगर कार्यवाह विमल अग्निहोत्री को सौंपा। इस मौके पर वरुण, कौशल, अमित मौजूद रहे। वहीं फूड मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश सिंह तोमर, उपाध्यक्ष श्याम टुटेजा, संगठन मंत्री जयपाल सिंह ने प्रांत प्रचारक श्रीराम को 5,01,100 रुपये की निधि सौंपी। यशोदा नगर निवासी राजेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ. श्याम बाबू गुप्ता को 21,000 रुपये का चेक दिया।

जासं, कानपुर : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के लिए सोमवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम कचहरी पहुंचे तो उनके साथ जनसंपर्क करने के लिए केसरिया पगड़ी पहनकर अधिवक्ता भी शामिल हो गए। बार एसोसिएशन से होते हुए प्रांत प्रचारक कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं से मिले। उनके साथ प्रांत सह कार्यवाह भवानी भीख, विशेष संपर्क प्रमुख संजीव पाठक भी मौजूद रहे।

बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश तिवारी और लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने केसरिया पगड़ी पहनकर निधि समर्पण अभियान हेतु जनसंपर्क किया। इस दौरान महामंत्री राकेश तिवारी 1,51000, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह 51,000 रुपये की समर्पण निधि का चेक प्रांत प्रचारक को सौंपा। डीजीसी क्रिमिनल दिलीप अवस्थी ने बताया कि शासकीय अधिवक्ताओं ने भी 1,18,265 की राशि एकत्रित किए हैं। इसे प्रांत प्रचारक को सौंपा जाएगा। इस अवसर पर डॉ अनुपम, प्रकाश शर्मा, एडवोकेट योगेंद्र अवस्थी, जितेंद्र पाण्डेय, भानु प्रताप, रविशंकर बाजपेयी, अनूप द्विवेदी, कपिल दीप सचान, अरिदमन सिंह, मनोज सिंह, हिमांशु, अजय शर्मा, अनुराग शुक्ल, संदीप ठाकुर मौजूद रहे।