अपने बयानों से अक्सर कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधने वाली कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 51 लाख रुपये दान दिया

पावटा/प्रागपुरा। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हर व्यक्ति सहयोग के लिए आगे आ रहा है। पावटा कस्बे में रविवार को श्रीराम मंदिर निर

Ram mandir nirmaan: Faith seen! Dedicated the entire amount received in disabled son’s pension and Kisan Samman Nidhi
राम मंदिर निर्माण के लिए भक्तों ने किया दान, राजश्री ने गुल्लक तोड़कर दिया 51 हजार
राम मंदिर निर्माण के लिए 1.11 लाख रुपये दिए

दो भाईयों ने गुल्लक फोड़कर दी मंदिर निर्माण में राशि

पावटा/प्रागपुरा। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हर व्यक्ति सहयोग के लिए आगे आ रहा है। पावटा कस्बे में रविवार को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 4वीं कक्षा के छात्र रूद्वांश मिश्रा ने अपने गुल्लक को फोड़कर जमा 8 हजार 322 व उसके छोट भाई कार्तिक मिश्रा के 2678 रुपए की राशि सहित 11 हजार रुपए प्रान्त प्रचारक शैलेन्द्र कुमार व पुरुषोत्तम कृष्ण मिश्रा तथा समिति अध्यक्ष निर्मल पंसारी को प्रदान किए।
छात्र रूद्वांश मिश्रा ने बताया उनके घर आने वाले अतिथि या जन्मदिन पर मिलने वाली राशि गुल्लक में डालता था। रूद्वांश ने बताया कि उसका पूरा परिवार श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि एकत्रित करने में लगा हुआ है।

किसने कितनी राशि दी
कस्बे की वाटिका में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व महामंत्री कुलदीप धनकड़ ने 1 लाख 21 हजार रुपए का चेक व आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा 11 हजार एक सौ 11 रुपए की राशि भी प्रांत प्रचारक को सौंपी गई। इस अवसर पर रामलीला मंडल के संरक्षक राधेश्याम कश्यप, वरिष्ठ सदस्य सुरेश नयाबासी, महेश पारीक, कम्पाउन्डर ललित शर्मा, मण्डल अध्यक्ष योगेश जागीरदार उपस्थित रहे। समिति सदस्य रामसिंह जाट ने बताया कि रविवार को प्रान्त प्रचारक शैलेन्द्र कुमार को 6 लाख 51 हजार की राशि मंदिर निर्माण के लिए सौंपी गई।

निधि समर्पण अभियान में भामाशाहों ने दिया योगदान
नारेहड़ा. ग्राम खड़ब में रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में भामाशाहों ने अपना योगदान दिया। अभियान में भामाशाह अशोक चौधरी ने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए व पंचायत समिति सदस्य रामसिंह गुर्जर ने ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए की राशि का चेक विहिप जिला प्रमुख पुरणमल भरगढ को सौंपा।मंदिर हमारी धर्म

संस्कृति का एक प्रमुख केन्द्र
अभियान प्रमुख पुरणमल भरगढ़ ने बताया कि अयोध्या में बन रहा मंदिर न केवल एक मंदिर है, बल्कि यह हमारी धर्म संस्कृति का एक प्रमुख केन्द्र निर्मित हो रहा है। अपनी सामथ्र्य के अनुसार समाज का हर वर्ग इस अभियान में अपना समर्पण दे रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रतनलाल सैनी, सरपंच मालाराम सूद, अरूण कुमार, राजेन्द्र चौधरी, मांगेलाल शेखावत आदि उपस्थित रहे।

 

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0