Bihar Samachar: श्रीराम मंदिर के लिए दान देने वालों में शामिल हुए बिहार के राज्‍यपाल फागू चौहान, दिए 2 लाख एक हजार रुपये

हाइलाइट्स: बिहार के राज्‍यपाल फागू चौहान ने राम मंदिर निर्माण के लिए दी 2 लाख एक हजार रुपये की सहयोग राशि राज्यपाल से मिलने पहुंचे वि

निधि समर्पण समिति का गठन:राम मंदिर निर्माण के लिए भामाशाहों ने की घोषणा, निधि समर्पण समिति का गठन
Jabalpur News: People of every caste fraternity gathered in the name of Shriram
Jharkhand News: राम मंदिर के लिए भिखारियों ने दिया 2425 रुपये का चंदा, मुस्लिम युवक ने भी दान देकर पेश की सौहार्द की मिसाल

phagu_chauhan

हाइलाइट्स:

  • बिहार के राज्‍यपाल फागू चौहान ने राम मंदिर निर्माण के लिए दी 2 लाख एक हजार रुपये की सहयोग राशि
  • राज्यपाल से मिलने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आए एन सिंह को सौंपा चेक
  • श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान के बिहार राज्य समर्पण निधि संग्रह समित के अध्यक्ष हैं आर एन सिंह
पटना
अयोध्‍या (Ayodhya) में श्री राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए सहयोग राशि देने के लिए पूरा देश में अभियान चल रहा है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से समर्पण निधि अभियान शुरू हुई दो दिन हो गए हैं। आज बिहार के राज्‍यपाल फागू चौहान (Phagu Chauhan) ने राम मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख एक हजार रुपये की सहयोग राशि दी।

VHP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को सौंपा चेक
महामहिम राज्यपाल से मिलने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आए एन सिंह के साथ विहिप और आरएसएस के सदस्यों ने मुलाकात की। इस दौरान फागू चौहान ने चेक के माध्‍यम से आर एन सिंह को 2 लाख 1 हजार रुपये प्रदान किए। आर एन सिंह श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान के बिहार राज्य समर्पण निधि संग्रह समित के अध्यक्ष भी हैं।

राज्यपाल से मुकाता के वक्त मौजूद थे ये लोग
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री झारखंड-बिहार केशव राजू, आरएसएस के क्षेत्र प्रांत कार्यवाह मोहन सिंह, आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक रामदत्‍त चक्रधर व बिहार भाजपा के संगठन मंत्री नागेंद्र कुमार, विहिप के केंद्रीय उपाध्‍यक्ष पद्मश्री डॉक्‍टर आरएन सिंह और आरएसएस दक्षिण बिहार के प्रांत प्रचारक राणा प्रताप मौजूद थे।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0