चौपारण(हजारीबाग): श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अभियान से जुडे 26 पंचायत समिति तथा ग्राम समिति का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर चैथी पंचायत भवन में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन अतिथियों ने भगवान राम का पूजन तथा दीप प्रज्वलित कर और आरती की गई। प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षक के रूप में जिला कार्यवाह सह मंदिर अभियान प्रमुख अभिजीत कोष प्रमुख सह विहिप जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जी, आदिवासी कल्याण जिलाध्यक्ष दयाल जी तथा कोडरमा विभाग बौद्धिक सहप्रमुख मनोज, मिथलेश श्रीवास्तव जी आदि शामिल हुए। सत्र की अध्यक्षता प्रखंड अभियान प्रमुख शेखर गुप्ता तथा संचालन सह प्रमुख शंकर सुमन ने किया। पालक अमित सिंह के गीत के साथ सत्र का प्रारंभ हुआ। श्रीराम मंदिर अभियान समिति के सभी उपस्थित रामभक्तों को प्रशिक्षित करते हुए अभियान सह प्रमुख अभिजीत ने कहा कि भगवान राम के आदर्श को आत्मसात कर हर चौखट पर बिना किसी विवाद समर्पण का आग्रह करना है। वहीं जिला कोष प्रमुख ओमप्रकाश जी ने अभियान की तकनीकी जानकारी दी तथा रामभक्तों के अभियान संबंधित सवालों के उत्तर भी दिए। चौपारण प्रखंड विहिप मंत्री सह श्रीराम मंदिर अभियान प्रमुख शेखर गुप्ता ने पंचायत समितियों को शीघ्र ही शेष बचे सभी ग्राम समितियों को शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया तथा 15 जनवरी से आरंभ होकर 47 दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्र स्वाभिमान अभियान को उत्सव की भांति मनाने का आह्वान किया।

बैठक में प्रखंड समिति से अभियान सह प्रमुख शंकर सुमन, पालक अमित सिंह, पंकज बर्णवाल, प्रचार सह प्रमुख हिमांशु वैद्य, बबलू साव,अजय पासवान,गौतम सागर, विवेकानंद विवेक,अजित कुमार, उदय गुप्ता,राजू गुप्ता,सन्नी अग्रवाल, अजय प्रजापति,दीपक राणा,लवकुमार सिंह,विशाल गुप्ता,बसंत चौरसिया,गणेश साव,अनिल गुप्ता, निपु कुमार, राज कुमार, रोहित कुमार केशरी आदि की विशेष भूमिका रही।