राम मंदिरः चंदा जुटाने के लिए कूपन तैयार, 10, 100 और 1000 रुपये की होगी रसीद

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के वह कूपन बनकर तैयार हो चुके हैं, जिनको लेकर विहिप कार्यकर्ता टोलियों की शक

Ayodhya SriRam Mandir: निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने श्रीराम मंदिर निर्माण को दिए 21 लाख रुपये
वाराणसी: रामनगर के उद्यमियों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिया 29 लाख 64 हजार 
39 crore rupees for 22 days for construction of Shri Ram Mandir, target to reach 1.5 lakh Kalpavis at Magh Mela

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के वह कूपन बनकर तैयार हो चुके हैं, जिनको लेकर विहिप कार्यकर्ता टोलियों की शक्ल में लोगों के घर तक जाएंगे. बता दें कि राम मंदिर का चंदा जुटाने के लिए जो कूपन राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बनाए हैं वह 10, 100 और 1000 रुपये के होंगे.

राम मंदिर के लिए कपूनों के जरिए लिया जाएगा चंदा
राम मंदिर के लिए कपूनों के जरिए लिया जाएगा चंदा
Source – Aaj Tak

राम मंदिर निर्माण में अपना अंशदान देने वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि से कुछ ही दिनों बाद मकर संक्रांति से विश्व हिंदू परिषद की ओर से चलाए जा रहे धन संग्रह अभियान की शुरुआत हो जाएगी. एक फरवरी से कूपन के जरिए धन संग्रह भी शुरू हो जाएगा.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के वह कूपन भी बनकर तैयार हो चुके हैं, जिनको लेकर विहिप कार्यकर्ता टोलियों की शक्ल में लोगों के घर तक जाएंगे. बता दें कि राम मंदिर का चंदा जुटाने के लिए जो कूपन राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बनाए हैं वह 10, 100 और 1000 रुपये के होंगे.

काशी में 10 हजार कार्यकर्ता इस महाअभियान से जुड़ेंगे

भोले की नगरी काशी में राम मंदिर निर्माण को लेकर शुरू हो रहे धन संग्रह अभियान के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. काशी में 10 हजार कार्यकर्ता इस महाअभियान से जुड़ेंगे. अब तो वह कूपन भी बनकर तैयार हो चुका है जिसका मूल्य 10 से 100 रुपये तक का है. हर तरह के कूपन वाराणसी के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकाल तक आ चुके हैं. अब बस इंतजार है तो एक फरवरी का जब विहिप के वाराणसी में 10 हजार कार्यकर्ता टोलियों में लोगों के घरों तक जाकर कूपन के जरिए धनसंग्रह करेंगे.

राम मंदिर के लिए कूपन से लिया जाएगा चंदा

इस बारे में और जानकरी देते हुए वाराणसी महानगर विहिप अध्यक्ष कन्हैया ने बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर होने वाले धन संग्रह के लिए कूपन आ चुके हैं और यह कूपन सभी कार्यालयों पर पहुंच भी चुका है. काशी महानगर के उत्तरी नगर में 12 नगर और दक्षिणी में भी 12 नगर हैं. कुल 24 नगरों में समितियां बन चुकी हैं. कूपन नगरों में पहुंचेगा और फिर नगरों से बस्तियों में पहुंचेगा और बस्ती के माध्यम से टोलियों में जाएगा. धन संग्रह डोर-टू-डोर चलेगा तो क्या उसमें धर्म-जाति का कोई बंधन होगा? के सवाल पर उन्होंने कहा किसी तरह के धर्म जाति का बंधन नहीं रहेगा.

1000 रुपये का कूपन आना अभी बाकी है

मकर संक्रांति से शुरू हो रहे धन संग्रह के देशव्यापी महाभियान के तहत दो तरह से धन संग्रह किया जाएगा. जिसके तहत 15 से 31 जनवरी तक चलने वाले धन संग्रह में 20 लाख उससे ज्यादा का भी दान रशीद काटकर लिया जाएगा. तो वहीं 1 फरवरी से 27 फरवरी रविदास जयंती तक कूपन के माध्यम से धन प्राप्त किए जाएंगे.

कूपन के माध्यम से धन संग्रह करने के लिए 10 हजार कार्यकर्ताओं में प्रत्येक वार्ड के लिए 5 लोगों की टोली बनाई गई है. जिसमें हर वार्ड के प्रतिनिधि शामिल होंगे और घर-घर जाकर संपर्क करेंगे. अभी 10 और 100 रुपयों के आ चुके कूपन के अलावा एक हजार रुपये का कूपन आना बाकी है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0