निधि समर्पण समिति का गठन:राम मंदिर निर्माण के लिए भामाशाहों ने की घोषणा, निधि समर्पण समिति का गठन

Source - Bhaskar राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण जिला समिति की घोषणा की गई। एवीएम में कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय

अभियान:संत श्री चतुरदास विकास सेवा समिति ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट किए 5.11 लाख रुपए
झारखंड के प्रथम नागरिक के निधि समर्पण राशि से हुआ अभियान का शुभारंभ
अयोध्या में राम मंदिर की नींव के लिए आएंगी विंध्याचल से मजबूत चट्टानें, ये है मान्यता…

Source – Bhaskar

राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण जिला समिति की घोषणा की गई। एवीएम में कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्यारे लाल मीणा ने कहा कि श्री राम धर्म के मूर्तिमंत स्वरूप हैं वह भारत की आत्मा है। मंदिर के निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद पूरे देश भर में प्रत्येक घरों से सहयोग लेकर ₹12 करोड़ से अधिक राशि एकत्रित करेगी। बैठक में भामाशाहों ने मंदिर निर्माण के लिए घोषणा की। लाखन सिंह 1 लाख, केदार मीणा बांदीकुई ने 2 लाख, लोकेश शर्मा ने 5 लाख 51 हजार रु सहयोग की घोषणा की। इस अवसर पर जिले के आयोजन टोली की भी घोषणा की गई। जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार शर्मा उपाध्यक्ष जोहरी लाल खटीक, जुगल किशोर बना, राम सिंह बैंसला, डॉक्टर मोहन लाल मीणा, जिला मंत्री परमानंद शर्मा, योगेश गोठड़ा, श्याम नाटाणी, दीपक चौधरी, नवल किशोर खंडेलवाल, श्याम बिहारी, डॉक्टर शंकर लाल शर्मा, राजेंद्र सोनी, विक्रम भाई, जगन प्रजापत, भूपेंद्र शर्मा, घनश्याम बालाहेड़ी, हरकेश मटलाना, मनोज राघव, भागचंद टाकड़ा,डॉ कल्याण सहाय भंडारी, रामअवतार योगी, कैलाश बेरवा, कपिल राजोरिया, अनिल साहनी, द्वारका, मोहन बंसल को बनाया गया।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0