बैठक:अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर समिति पदाधिकारी जुटाएंगे रुपए

विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बनाई Source - Bhaskar अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के लिए

राम मंदिर निर्माण के लिए किन्नर ने दान की 5 लाख 51 हजार रुपये की राशि
यह धन संग्रह नहीं, बल्कि समर्पण का कार्यक्रम है – भय्याजी जोशी
अभियान:संत श्री चतुरदास विकास सेवा समिति ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट किए 5.11 लाख रुपए

विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बनाई

Source – Bhaskar

अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान को लेकर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिन्दू परिषद तथा अन्य संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के जिला संघचालक कैलाश गुर्जर और विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष डा. माधवसिंह तथा विभाग कार्यवाह प्रीतम सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता बैठक करने और घर-घर जाकर निधि समर्पण के लिए कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाने के निर्देश दिए। निधि समर्पण करने वाले समाज के लोगों को श्रीराम मंदिर का चित्र भेंट करने और प्राप्त निधि का ऑनलाइन ट्रस्ट की वेबसाइट पर विवरण अपलोड करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

बैठक में हसामपुर आश्रम के महंत मिथिलेशदास महाराज, बोपिया आश्रम के भरतनाथ महाराज और ईशरोड़ा आश्रम टोडा के महंत रामस्वरूपदास महाराज ने भी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर, प्रधान सुवालाल सैनी, सरपंच मनोज चौधरी, राकेश सिंह, प्रमोद सिंह बाजौर, साहित्य परिषद के जगदीश माली, सुगाराम गुर्जर, खंड प्रमुख नीरज गर्ग, खंड कार्यवाह धनंजय जांगिड़, हिमांशु सैनी, अमित यादव, रामस्वरूप यादव, कालूराम गुर्जर, महावीर प्रसाद यादव, बलराम गुर्जर, संजू यादव समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

दांतारामगढ़ . कस्बे के माधव सेवा प्रन्यास दांतारामगढ़ व आदर्श विद्या मंदिर दांता में श्री राम मंदिर निर्माण व जन जागरण अभियान की बैठक रविवार को हुई । सद संस्कार समिति सांभर के योगी रमणनाथ महाराज ने कहा कि राम मंदिर निर्माण राष्ट्र मंदिर निर्माण का कार्य है। इसमें देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी निधि समर्पण करनी चाहिए।

सबके सहयोग के साथ-साथ हिंदू समग्र शक्ति राष्ट्र शक्ति की चेतना का जन जागरण भी किया जाना चाहिए। इस अवसर पर दांतारामगढ़ खंड के सभी गांवों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। विश्व हिंदू परिषद अभियान के बंशीदास महाराज खाचरियावास, कानदास महाराज, रामगोपालदास महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत पर्यावरण प्रमुख अशोक शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक डॉ. खेताराम कुमावत सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर कार सेवकों का सम्मान भी किया गया।
रींगस . परशुराम भवन ब्राह्मण धर्मशाला में रविवार को श्री राम मंदिर निर्माण के निधि संग्रह योजना के तहत बैठक हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रींगस खंड कार्यवाह श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि निर्माण कार्य में रींगस से भी राशि एकत्रित कर भेजी जाएगी। इसके लिए संघ पदाधिकारियों का दल बनाकर राशि एकत्रित की जाएगी।

बैठक के दौरान अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने राशि संग्रहण में सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर आरएसएस सीकर विभाग प्रचार प्रमुख कैलाश शर्मा, रींगस खंड प्रमुख वकील बलदेव खंडेला, खंड सह प्रमुख नंदलाल शर्मा, भारतीय किसान संघ सीकर जिला कोषाध्यक्ष मेवाराम सहित रींगस खंड क्षेत्र के खाटूश्यामजी, अलोदा, धींगपुर, मलिकपुर, लाखनी, सरगोठ, आभावास मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अजीतगढ़ . ग्राम पंचायत हथौरा के मण्डूस्या स्थित तेजाजी मंदिर परिसर में रविवार दोपहर अजीतगढ़ मंडल प्रभारी राजेन्द्र सैनी व मंडल प्रमुख श्रवण गुर्जर, सह प्रमुख राजेन्द्र गुर्जर की उपस्थिति में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान के तहत बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु अब गांव-गांव में सहयोग व धनराशि एकत्रित की जाएगी।

बैठक में अजीतगढ़ खंड प्रमुख पवन हरितवाल ने बताया कि परोड़ा प्रभारी मनोज कुमार, सीपुर प्रभारी कैप्टन स्वरूप सिंह, मोदयाड़ी प्रभारी रामजीलाल शर्मा, जुगराजपुरा प्रभारी मुकेश, हाथौरा प्रभारी तेजाराम व कृष्ण, गढ़टकनेत प्रभारी राजेन्द्र, हरिपुरा प्रभारी रामजीलाल को नियुक्त किया गया। धन संग्रह अभियान 14 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0